गाजीपुर, दिसम्बर 16 -- गाजीपुर। औड़िहार-गाजीपुर सिटी रेलखंड पर तरांव रेलवे स्टेशन यार्ड में मंगलवार को किमी 157/9-11 स्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या 7ए पर एलएचएस निर्माण कार्य के तहत लाइन संख्या 03 और 04 पर गर्डर डी-लांचिंग की प्रक्रिया पूरी की गई। इस कार्य के लिए चार घंटे का ट्रैफिक और विद्युत कर्षण ब्लॉक लिया गया, जिसे सभी सुरक्षा मानकों और प्रोटोकॉल के तहत निर्धारित समय सीमा में संपन्न किया गया। गर्डर डी-लांचिंग का कार्य मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देशन और वरिष्ठ मंडल अभियंता द्वितीय विनीत कुमार की देखरेख में पूरा हुआ। निर्माणाधीन यह लिमिटेड हाइट सबवे रेलवे अवसंरचना का आधुनिक इंजीनियरिंग समाधान है, जिससे समपार फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी और सड़क यातायात को लंबे इंतजार से राहत मिलेगी। इस परियोजना से मालिशकापुर, तरिया, चि...