भभुआ, जुलाई 10 -- तरांव, खरेंदा, सिझपुरा, पुनाव मौजा की एक हजार एकड़ भूमि होती सिंचाई तटबंध बन जाने से 40-50 बीघा खेत में नहीं हो पाती है रबी की खेती (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की दुर्गावती जलाशय परियोजना की मुख्य नहर से जुड़ी तरांव वितरणी से किसानों को अब तक खेतों की सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल सका। जबकि दुर्गावती जलाशय परियोजना का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने वर्ष 2014 में कर दिया था। लेकिन, इस वितरणी का काम पूरा नहीं किए जाने से कितसानों को पानी नहीं मिल रहा है। यह वितरणी सोनाव गांव के मौजा से निकलकर तरांव तक गई है। सिझपुरा के बसावन पांडेय, संतन पासवान, खरेंदा के बजरंग तिवारी ने बताया कि इस वितरणी में पानी आता तो तरांव, खरेंदा, सिझपुरा, पुनाव गांवों के मौजा की करीब एक हजार एकड़ भूमि की सिंचाई होती। लेकिन, इ...