भागलपुर, जुलाई 30 -- सुल्तानगंज। घुसरी बंगाल के कांवरिया अपने कांवर पर दर्जनों नर खोपड़ियों का कंकाल की आकृति लगाए बाबाधाम जा रहे हैं। नमामि गंगे घाट पर कांवर पर सुसज्जित कर रहे युवा कांवरिया राजू महंतो, प्रकाश मल्लिक ने बताया कि हमलोग इस धर्मयात्रा में 15 की संख्या में शामिल हैं। हमलोगों की ये तेरहवीं कांवर यात्रा है। हमलोग हर साल बदल- बदल कर कांवर ले जाते हैं। बंगाल के युवा समिति ने शेषनाग महादेव एवं बैठा शंकर को पालकी कांवर पर बिठाकर ले जा रहे हैं। बंगाल के दर्जनों युवा कांवरिया गंगाजल लेकर जलाभिषेक के लिए बाबा नगरी प्रस्थान किये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...