पलामू, अगस्त 5 -- मेदिनीनगर/नीलांबर-पीतांबरपुर, हिटी। पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के टरिया गांव में एक अगस्त की रात में 21 वर्षीया विभा कुमारी और 22 वर्षीय उसके प्रेमी सुभाष कुमार उर्फ कारू सिंह की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव दीपन महतो के कच्चे कुंए में फेंक दिया गया था। पुलिस ने शव को कब्जा में लेने के अलावा हत्या में प्रयुक्त लाठी एवं लोहे के छड़ तथा मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। मृतक सुभाष के भाई जयप्रकाश कुमार के आवेदन के आधार पर 4 अगस्त को तरहसी थाना कांड सं. 67/2025, पंजीकृत कर लड़की के पिता उपेन्द्र महतो, चाचा जनेश्वर महतो, विमलेश महतो उर्फ राजेश महतो और राकेश महतो तथा मां कलावती देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेस्लीगंज के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने बताया कि प्राथमिकी आरोपी उपेन्द्र महतो एवं कलाव...