दिल्ली, फरवरी 27 -- दिल्ली विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन में आज शराब घोटाले पर आई कैग रिपोर्ट पर चर्चा होनी है। सदन में चर्चा के दौरान जंगपुरा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने अपने क्षेत्र की समस्या रखी। इसी बीच उन्होंने अपनी बात रखते हुए कुछ ऐसा कह दिया कि स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को उसे सदन की कार्यवाही से हटाने के आदेश दे दिए। हालांकि स्पीकर पहले तरविंदर सिंह बात पर मुस्कुराए और फिर इसे अनुचित मानते हुए हटाने के आदेश दे दिए।ऐसा क्या बोल गए तरविंदर सिंह मारवाह? सदन के अंदर मौजूद हर बीजेपी विधायक आज अपने क्षेत्र की समस्याओं को सबके सामने रख रहा था। उसी क्रम में जंगपुरा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह को भी मौका मिला। उन्होंने कहा कि लोगों को लगना चाहिए कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार आई है, मोदी जी की सरकार आई है। हमारे जंगपुरा में भी पानी क...