सीवान, अक्टूबर 9 -- सीवान। शहर के तरवारा मोड़ से पीदेवी मोड़ के बीच हर बारिश में पानी जमा हो जाता है। इससे राहगीरों व स्थानीय दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में नाले की व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है। दुकानदारों ने बताया कि सड़क का स्तर काफी ऊंचा होने से बारिश का पानी किनारे ठहर जाता है और लंबे समय तक सूखता नहीं। नतीजतन, राहगीरों को कीचड़ और जलभराव से होकर गुजरना पड़ता है। लोगों ने नगर परिषद पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जल्द जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...