सीवान, मई 29 -- तरवारा, एक संवाददाता। स्थानीय बाजार स्थित पंचमुखी इंदिरा चौक पर लगा हाईमास्ट लाइट वर्षों से खराब है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी जनप्रतिनिधियों व विभाग इसकी सुधि नहीं ले रहा है। इससे स्थानीय लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि हाईमास्ट लाइट में तकनीकी खराबी व पचरुखी बिजली कंपनी के जेई की लापरवाही से खराब स्थिति में पड़ा हुआ है। इसके चलते तरवारा बाजार शाम ढलते ही इलाके में अंधेरा फैल जाता है। तरवारा बाजार में हाई मास्ट लाइट के नहीं जलने से चोर उच्चकों का रात में जमावड़ा लग जाता है। चौक पर हाई मास्क लाइट नहीं जलने से देर रात पटना से आने और जानेवाले बस यात्रियों से आए दिन उच्चकों द्वारा छीनाताई कि घटनाएं घट रही है। इसकी वजह से राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत स्थानीय लोगो...