बिहारशरीफ, अगस्त 28 -- अस्थवां, निज संवाददाता। अस्थावां प्रखंड के तरवनी प्राथमिक विद्यालय की पूरब तरफ चहारदीवारी नहीं रहने से बच्चों को तालाब में गिरने का डर लगा रहता है। प्रधान शिक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि विद्यालय के दक्षिण व पूरब की तरफ चहारदीवारी निर्माण कराने की जरूरत है। बरसात के दिनों में तालाब का पानी स्कूल में घूस जाता है। छोटे-छोटे बच्चे व शिक्षकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। रसोईघर भी इस्तेमाल करने लायक नहीं है। जर्जर हालत में पड़ा हुआ है। इसका भी मरम्मत कराने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...