बस्ती, नवम्बर 18 -- बस्ती। जिले के छावनी थानाक्षेत्र के शंकरपुर गांव के पास एक टैंकर से सड़क पर गिरे तरल पदार्थ के कारण फोरलेन संकट खड़ा हो गया। फिसलन के कारण कार, ऑटो समेत कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। सूचना पर पहुंची एनएचएआई की टीम देर रात तक सड़क की सफाई में जुटी रही। बताया जा रहा है कि शंकरपुर गांव स्थित पेट्रोल-पंप के सामने गोरखपुर से लखनऊ जा रहे एक टैंकर का पिछले हिस्से का वाल्व अचानक खुल गया। इससे टैंकर में रखा तरल पदार्थ लगभग सौ मीटर तक हाईवे पर फैल गया। टैंकर चालक ने गाड़ी रोककर टोंटी बंद तो कर दी, लेकिन तब तक सड़क पर काफी फिसलन हो चुकी थी। जिसके कारण कई वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गए। हादसे में कुछ लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें सीएचसी भिजवाया। बाइक सवार संग यात्रियों से भरी एक ऑटो भी ब्रेक लगाते समय अनि...