नई दिल्ली, जून 3 -- अगर बाकी लोगों की ही तरह आप भी तरबूज खाने के बाद उसके छिलके बेकार समझकर कूड़े में फेंक देते हैं तो अब ऐसी गलती ना करें। आप तरबूज के छिलकों से ही घर पर टेस्टी जैम बनाकर तैयार कर सकते हैं। यह जैम ना सिर्फ खाने में टेस्टी बल्कि पोषक तत्वों से भरपूर भी है। इस जैम की खासियत यह है कि इसका स्वाद बच्चों को खासतौर पर पसंद आता है और इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है। तो आइए जानते हैं कैसे तरबूज के छिलकों से बनाया जा सकता है टेस्टी जैम।तरबूज के छिलके से जैम बनाने के लिए सामग्री - 2 कप तरबूज के छिलके (छिलके के भीतर का सिर्फ सफेद हिस्सा बारीक कटा हुआ) -डेढ कप चीनी -2 बड़े चम्मच नींबू का रस - 1/2 कप पानी - 1/2 छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर -2-3 लौंगतरबूज के छिलके से जैम बनाने का तरीका तरबूज के छिलकों से टेस्टी जैम तैयार करने के लि...