मिर्जापुर, मई 10 -- जिगना। थाना क्षेत्र के गोनौरा गाँव में रेलवे ओवरब्रिज के पास शुक्रवार की शाम छह बजे तरबूज की दुकान में आग लगने से डेढ़ लाख का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। चड़ेरू-चौकठा गाँव निवासी दिलीप सोनकर ने मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग के बगल ओवरब्रिज के पास मड़हा लगाकर तरबूज की दुकान खोल रखा है। उसने बताया कि किसी ने रंजिशन दुकान के पीछे सरपत में आग लगा दिया। देखते ही देखते दुकान से आग की लपटें उठने लगी। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक मड़हे में रखा एक ट्रक तरबूज के साथ ही गैस सिलेंडर, अनाज, बर्तन, चारपाई सब कुछ जल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...