चंडीगढ़, नवम्बर 9 -- पंजाब में तरनतारन विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने पूरी ताकत झोंक दी है। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इस जिले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए भारतीय चुनाव आयोग ने जिला चुनाव मशीनरी के माध्यम से पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए हैं। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी. ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 12 कंपनियां तैनात की गई हैं, जो किसी भी उपचुनाव में चुनाव आयोग द्वारा अब तक की सबसे बड़ी तैनाती है। उन्होंने कहा कि कुल 222 मतदान केंद्रों को कवर करते हुए सभी 114 मतदान केंद्र स्थलों पर केंद्रीय बलों के जवान तैनात रहेंगे। केंद्रीय बलों के साथ-साथ सभी मतदान केंद्रों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे और वैबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिनकी निगरानी रिटर्न...