नई दिल्ली, जुलाई 2 -- बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म रामायण का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म को रिलीज होने में वक्त है, लेकिन मेकर्स फिल्म का लोगो 3 जुलाई को रिलीज करेंगे। फिल्म के लोगो रिलीज से पहले फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म की पहली झलक देख ली है। उन्होंने फिल्म के 7 मिनट के विजुअल्स देखे हैं और उनका मानना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान लेकर आएगी। तरण आदर्श ने फिल्म के पहले विजुअल्स को रिव्यू किया है।रामायण के बारे में क्या बोले तरण आदर्श तरण आदर्श ने एक्स पर लिखा- "जय श्री राम.अभी-अभी मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण की पहली झलक और 7 मिनट विजन शोरील देखी। इस टाइमलेस कहानी की झलक आपको अचंभित कर देगी...मजबूत फीलिंग।" तरण आदर्श ने लिखा- रामायण केवल आज के लिए फिल्म नहीं है। ये फिल्म आनेवाली जनरेशन के लिए भी होगी। बॉक्स ऑफिस पर तूफ...