मुजफ्फर नगर, अप्रैल 21 -- चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में तरणताल शुरू हुए 15 दिन बीत गए है, लेकिन पंजीकरण की संख्या अभी 20 प्रशिक्षुओं की ही पहुंची है। इस संख्या को बढ़ाने और पूल पर कम सुरक्षा इंतजाम को बढ़ाने के लिए खेल प्रशासन ने अब लाइफगार्ड की संख्या बढ़ाई है। अब तरणताल का संचालन कराने में दो लाइफगार्ड तैनात रहेंगे, जिसमें एक गाजियाबाद से भेजा गया है। चौधरी चरण सिंह स्पोट्स स्टेडियम में तरणताल का शुभारंभ चार अप्रैल को सीएमओ संदीप भागिया ने किया था। शुभारंभ के बाद प्रशिक्षुओं की संख्या कम होने की परेशानी सामने आ रही है। लाइफगार्ड एक होने के चलते बैच नहीं संचालित हो पा रहे थे। इसके चलते जिला क्रीड़ा अधिकारी ने खेल निदेशालय में लाइफगार्ड और कोच की डिमांड की थी, लेकिन खेल निदेशालय ने मुजफ्फरनगर के तरणताल संचालन के लिए जिले को एक लाइ...