मधुबनी, दिसम्बर 27 -- झंझारपुर/मधेपुर। मधेपुर थाना क्षेत्र के तरडीहा गांव में शुक्रवार रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां तीन बच्चों की माँ ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका की पहचान तरडीहा गांव निवासी सूर्य नारायण चौपाल की पत्नी 26 वर्षीय परमेश्वरी देवी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही शनिवार को मधेपुर थाना की महिला एसआई राखी कुमारी एवं एसआई टी.पी. सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया। बताया जाता है कि परमेश्वरी देवी तीन बच्चों की मां थीं, जिनमें एक छह महीने का मासूम बच्चा गोद में था। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। मृतका का मायका घोघरडीहा बताया गया है, जहां से पर...