बिजनौर, नवम्बर 26 -- जमात-ए-इस्लामी हिंद की ओर से नजीबाबाद मेंक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आदर्श पड़ोस, आदर्श समाज बनाने के लिए मुहिम को देशभर में चलने के संबंध में जानकारी दी। डबल फाटक स्थित समीर अहमद के आरा मशीन प्रतिष्ठान पर जमात-ए-इस्लामी हिंद की ओर से आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जमात-ए-इस्लामी हिंद देश हित के कार्यो में लगा है। संगठन 21 से 30 नवंबर तक देश के कोने-कोने में आदर्श पड़ोस आदर्श समाज मुहिम को पहुंचने में जुटा है। इस मुहिम को इंटरनेट के माध्यम से भी चलाया जा रहा है। मुल्क की खुशहाली व तरक्की के लिए आपसी सौहार्द आवश्यक है। जब तक हम स्वयं अच्छे नहीं बनेंगे, तब तक हमारा पड़ोस भी अच्छा नहीं बन सकता। हमें बदलाव स्वयं मिलकर पड़ोस को भी अच्छा बनाने का प्रयास करना है। अच्छे नागरिक ही अच्छे मुल्क को तरक्की की...