संतकबीरनगर, जुलाई 29 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद ब्लाक का रसूलपुर ग्राम पंचायत विकास से कोसों दूर है। विकास की उम्मीद लगाए यहां वाशिन्दों के लिए यह सपना बन कर रह गया है। यहां की टूटी सड़कें, जाम नालियां विकास की दास्तां को बयां कर रही हैं। यहां के जिम्मेदारों की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है। पीने के पानी का सहारा देशी हैपडपम्प है। जो इन दिनों सूखे की मार झेल रहा है और लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। अशरफाबाद से अलग होकर नई ग्राम पंचायत बनने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि गांव का विकास तेजी से होगा और उनके दिन जल्द बहुरेंगे। लेकिन दो कार्यकाल पूरे होने को हैं। गांव की तस्वीर बद से बदतर ही बनी है। जो यहां के पिछड़ेपन की हकीकत को बयां कर रही है। रसूलपुर ग्राम पंचायत में पहुंचते ही यहां बदहाली की तस्वीर दिखने ल...