गोरखपुर, मई 27 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा थाना क्षेत्र स्थित तरकुलहा मन्दिर में दर्शन के दौरान एक महिला के गले से एक लाख रुपए मूल्य की सोने की चेन चोरी हो गई। पीड़ित महिला ने चौरीचौरा थाना में अज्ञात चोरनी के खिलाफ तहरीर दी है। झंगहा थानाक्षेत्र के राघोपट्टी पड़री टोला फैलहा निवासी ललिता देवी पत्नी महेंद्र यादव बीते 23 मई को एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तरकुलहा देवी मंदिर गई थी। दोपहर लगभग 1.30 बजे वह मन्दिर में दर्शन व पूजन कर रही थी कि उसी दौरान किसी अज्ञात महिला चोर ने उनके गले से सोने की चेन चुरा ली। काफी खोजबीन के बाद भी महिला की सोने की चेन नहीं मिली। मंगलवार को महिला ने चौरीचौरा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...