गोरखपुर, अप्रैल 6 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्ति पीठ पर चैत्र राम नवमी पर्व पर हवन, कन्या पूजन और देवी दर्शन कर आशीर्वाद लिया। तरकुलहा में अखंड रामायण पाठ का भी समापन किया गया। अखंड रामायण पाठ के पूर्णाहुति के बाद हवन, कन्या पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें डेढ़ हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सोमवार से अब एक माह का मेला का शुभारंभ भी हो जाएगा। मेला में पूर्वांचल के लोग मेला करने व पिकनिक मनाने आएंगे। मेला में बच्चो के लिए झूला, मौत के कुआं जैसे खेल आदि भी लगेगा। सोमवार को तरकुलहा में भारी भीड़ जुटने की संभावना व्यक्त की जाएगी। इस अवसर पर आयोजन में ट्रस्ट एवं व्यापार मंडल के रमेश राय, राजेश जायसवाल, मुन्नीलाल चौहान, बच्चा मिश्रा, दिनेश यदुवंशी, अशोक वर्मा, भूपेंद्र पांडेय, रविंद्र नाथ जायसवाल, वि...