देवरिया, फरवरी 15 -- देवरिया। गोरखपुर जनपद के तरकुलहा से देवी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप में शुक्रवार की रात टैंकर ने ठोकर मार दिया, जिससे पिकअप में सवार एक युवती की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। सलेमपुर कोतवाली के ग्राम चेरो के रहने वाले लोग शुक्रवार को तरकुलहा देवी दर्शन करने के लिए गए थे, बकरे की बलि देने के बाद वह रात को पिकअप से अपने घर आ रहे थे। अभी चौरीचौरा थाना क्षेत्र बदूरहिया चौराहे के समीप पहुंचे थे कि टैंकर ने ठोकर मार दिया। जिससे पिकअप में सवार छह लोग घायल हो गए, सभी को उपचार के लिए देवरिया महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। जिसमें से सलोनी पुत्री कतवारू की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि कुमारी देवी, रामदेव, प्रिया, ...