देवरिया, अप्रैल 27 -- तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार को ब्लॉक परिसर में कर्मचारियों के रहने के लिए 1.35.34 लाख की लागत से बनने वाले टाइप फर्स्ट आवासीय भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के स्वरोजगारियों की 80 दुकानों का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार गांव, गरीब और किसानों के उत्थान के लिए निरंतर काम कर रही है। सरकार महिलाओं को रोजगार के लिए समूह के माध्यम से 1.5 लाख रुपए तक का ब्याज रहित लोन दे रही है। अकेले तरकुलवा विकास खंड में पांच करोड़ रूपए रोजगार के लिए उपलब्ध कराया है। पहले की सरकारें भाई-भतीजावाद के आधार पर काम करती थीं। पूर्ववर्ती सपा-बसपा की सरकारें यदि प्रयास की होतीं तो आज गांवों ...