देवरिया, नवम्बर 8 -- तरकुलवा (देवरिया), हिंदुस्तान टीम। क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली विवाहिता ने शनिवार की सुबह पंखे में दुपट्टे के सहारे लटककर अपनी जान दे दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दिया। उधर मायके वाले हत्या के आरोप लगा रहे हैं। थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी मुकेश कुमार सिंह पुत्र बेचू की शादी 7 मार्च 2025 को बघौचघाट थाना क्षेत्र के कोटवा मिश्र गांव निवासी सरल सिंह की बेटी प्रमिला उम्र 27 वर्ष के साथ हुई थी। शनिवार की सुबह विवाहिता ने पूरे परिवार को नाश्ता कराने के बाद खेत में काम करने के लिए भेज दिया। जब परिजन खेत से वापस आए तो विवाहिता के कमरे की कुंडी बंद मिली। आवाज देने पर जब दरवाजा नहीं खुला, तो जंगले के रास्ते देखा तो यह पंखे से लटक रही थी। परिजनों के रोने की आवाज सुनकर आसप...