बरेली, अगस्त 25 -- एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार को तरंगिनी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें भरतनाट्यम के गुरुओं और विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का आरंभ वंदना श्रीकृष्ण गोविंदा से हुआ। विद्यार्थियों ने अंगीकम, स्रोत अधरम मधुरम, शिव कीर्तनी, स्वागतम कृष्णा, नाग स्तुति और शिव स्तुति पर भी प्रस्तुति दी। राबिन ए ने चंद्र मौलि पर और तनया भट्टाचार्य ने कृष्ण शब्दम को भरतनाट्यम के जरिये प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक एवं चेयरमैन देव मूर्ति, आशा मूर्ति, उषा गुप्ता, डॉ. एमएस बुटोला, डॉ. मनोज टांगड़ी, डॉ. प्रभाकर गुप्ता, डॉ. अनुज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...