कानपुर, दिसम्बर 21 -- सरसौल। महाराजपुर के सलेमपुर स्थित उपासना मेमोरियल हायर सेकेंड्री स्कूल में रविवार को 21वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ' तरंगम्' का धूमधाम से आयोजन किया गया। बच्चों ने सांभाजी से जुड़े नाटक का मंचन किया। लोग उनके किरदार देखकर राष्ट्रभक्ति व देशप्रेम से ओतप्रोत हो गए। पर्यावरण संरक्षण, मोबाइल के दुरुपयोग, जल संरक्षण से जुड़ी प्रस्तुतियां देकर बच्चों ने सभी को जागरुक किया। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर रामकीर्ति द्विवेदी, बालजी, शैलेश द्विवेदी, एस आर मिश्रा, पूनम शुक्ला और शालू जायसवाल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...