बस्ती, फरवरी 23 -- बस्ती, निज संवाददाता। तय होने के बाद शादी तोड़ने के मामले में नगर थाना पुलिस ने वर पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगर थानाक्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने तहरीर में बताया है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी मुंडेरवा थानाक्षेत्र के रहने वाले युवक के साथ तय की थी। शादी तय होने के बाद चार लाख रुपये नकद और सोने की अंगूठी दी थी। बाद में वर पक्ष ने शादी को तोड़ दिया। जब चार लाख व अन्य सामान मांगा तो अपशब्द कहते हुए जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी युवक गुडलेस समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...