लखनऊ, फरवरी 16 -- यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस (यूपीएसाीएफएस) में रविवार को आयोजित कार्यशाला में एआई के विकास, प्रभाव, इसके कानूनी और नौतिक मुद्दों पर चर्चा हुई। यहां इजराइल की विज्ञान और प्रौद्योगिकी राजनयिक माया शेरमन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की उभरती तकनीकें और कानूनी नियम विषय पर अपनी बात रखी। यूपीएसआईएफएस के संस्थापक निदेशक डॉ. जीके गोस्वामी ने कहा कि भविष्य में हमारा संस्थान अमेरिका, मैक्सिको व गल्फ देश के विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर कृत्रिम बुद्धिमता के मुद्दों पर कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि एआई क्या कर सकता है, लेकिन यह प्रौद्योगिकी कैसे काम करती है? इसके लिए कई क्षेत्रों में इंटर्नशिप करने का अवसर दिया जाएगा। अतिथि वक्ता इजराइल की विज्ञान व प्रौद्योगिकी राजनयिक (दूतावास नई दिल्ली) माया शेरमन ने नैति...