जमुई, जुलाई 17 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोडिंग करने वाले यात्री बस और मालवाहक की जांच की जा रही है। श्रावणी मेला को लेकर परिवहन विभाग ने निर्देश जारी किया। परिवहन विभाग को लिखे पत्र में कहा गया है कि रूट में किराए का निर्धारण करते ताकि कोई अधिक किराया नही वसूल सके। अपर मुख्य सचिव ने डीएम को पत्र भेजा है कि दूरी के हिसाब से श्रावणी मेला को लेकर भाड़ा निर्धारित किया जाए। वहीं यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़े छोटे वाहनों की नियमित जांच की जाए ताकि वाहन ओवरलोडेड होकर नहीं चले। डीटीओ मो. इरफान आलम ने बताया कि बुधवार को एनएच 333 पर कई वाहनों की जांच की गई एवं ओवरलोडेड वाहनों पर सख्ती बरती गई एवं जुर्माना वसूला गया। श्रावणी मेले में बढ़ रही है एवं सड़क हादसों को देखते हुए यात्री बसों में होने वाली ओवरलोडिंग, निर्धारित क...