लखनऊ, जून 24 -- हिन्दुस्तान का असर -स्टेशन पर चलाया गया जांच अभियान -वेंडरों को ओवरचार्जिंग न करने की हिदायत लखनऊ। प्रमुख संवाददाता रेलवे स्टेशन पर निर्धारित दर से अधिक वसूली और अवैध वेंडिंग रोकने के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान चार अवैध वेंडर पकड़े गए, जो कि मानकविहीन पानी और निम्न गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ बेच रहे थे। मूल्य भी अधिक ले रहे थे। इस दौरान स्टेशन के वेंडरों को सख्त हिदायत दी गई कि ऐसा करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्तान ने मंगलवार के अंक में रेलवे स्टेशन पर वसूल रहे अधिक पैसे शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया था। रेल नीर की एक लीटर की बोतल का मूल्य 15 रुपये के बजाय 20 लिए जाने की यात्रियों की रेल मंत्री और डीआरएम को की गई शिकायतों का खबर में जिक्र किया था। हरकत में आए कैटरिंग स्टाफ ने आरपीएफ के साथ मिलकर स्टे...