मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। तय सीमा खत्म होने के बाद भी स्थानांतरण नहीं होने से शिक्षक अब आक्रोशित हो उठे हैं। विद्यालय अध्यापकों ने कहा है कि यदि शिक्षकों की मजबूरी को नहीं समझा गया तो वे आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने को बाध्य हो जाएंगे। शिक्षकों ने कहा कि 60 हजार आवेदनों पर अबतक निर्णय नहीं हो पाया है। शेष आवेदकों के लिए विभाग ने पुनः आवेदन मंगाए और नियमों में बदलाव करते हुए तीन जिलों का विकल्प चुनने का निर्देश दिया। 2 सितंबर को शिक्षा विभाग के नए एसीएस डॉ. राजेंद्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि 5 से 13 सितंबर तक विकल्प भरे जाएंगे और 14 से 18 सितंबर के बीच जिला आवंटन किया जाएगा। लेकिन, तय समय सीमा बीतने के बाद भी प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक संघ के प्रदेश महासचिव रवि सिंह ने क...