पाकुड़, जुलाई 7 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। बीडीओ टुडु दिलीप व सीओ मनोज कुमार ने रविवार को प्रखंड में संचालित खाद दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खाद दुकानदारों को दुकान में खाद की कीमत संबंधी बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। साथ ही किसानों को सही कीमत में खाद विक्रय करने को कहा। इस क्रम में दुकान में उपलब्ध खाद की स्टॉक पंजी, बिक्री पंजी, मूल्य तालिका, पॉश मशीन का अवलोकन किया। उन्होंने दुकानदार को बगैर आधार कार्ड के खाद बिक्री नहीं करने को कहा। जिससे इसकी कालाबाजारी पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी खाद दुकानदार अपने दुकान की लाइसेंस की कॉपी दुकान में रखें। जिससे कोई भी पदाधिकारी निरीक्षण के क्रम में उसका अवलोकन कर सकें। सभी दुकानों में वितरण पंजी व स्टॉक पंजी का मिलान कर दुकान में उपस्थित पॉश मशीन से इसकी जांच की गयी। ...