सुल्तानपुर, जून 6 -- दोस्तपुर। दोस्तपुर कस्बे में हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर 1.65 करोड़ रुपये की लागत से बन रही कान्हा गौशाला भ्रष्टाचार और कार्य में लेटलतीफी का जीता-जागता उदाहरण बनती जा रही है। यह निर्माणाधीन गौशाला अपनी घटिया गुणवत्ता और कछुआ चाल से चल रहे काम को लेकर लगातार सुर्खियों में है। आलम यह है कि करीब डेढ़ महीने पहले एडीएम वित्त एवं राजस्व सुवेंदु सुधाकरण की कड़ी फटकार और तय समय सीमा में काम पूरा करने के अंतिम अल्टीमेटम का भी कोई असर नहीं हुआ है। लगभग 45 दिन पहले एडीएम सुधाकरण ने अचानक इस निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण किया था। तब उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी गति और इस्तेमाल हो रही सामग्री की खराब गुणवत्ता पर तीखी नाराजगी जताई थी। उस समय मौके पर सिर्फ चार मजदूर ही काम करते मिले। एडीएम ने ठेकेदार को सख्त लहजे में फटकार लगाते हु...