संभल, मई 15 -- निजी स्कूलों की मनमानी पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है, लेकिन संभल के 33 नामी-गिरामी स्कूल अब भी नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं। न निजी प्रकाशकों की किताबें हटाईं, न फीस वापस की, और न ही एक-एक लाख का जुर्माना भरा। इसके लिए तहय 10 मई तक की समय सीमा भी बीत चुकी है, लेकिन किसी भी स्कूल ने न तो जुर्माना अदा किया और न ही एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को लागू करने की दिशा में कोई कदम उठाया। इस पर डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने दूसरी बार जांच के आदेश जारी कर दिए हैं और सख्त चेतावनी दी है कि अब जो स्कूल दोषी पाया गया, उस पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही, तीसरी बार उल्लंघन हुआ तो मान्यता रद्द करने की कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि डीएम को अभिभावकों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि स्कूल एनसीईआरटी की जगह महंगी निजी प्रकाशकों की ...