लखनऊ, जनवरी 27 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि पशुओं के टीकाकरण कार्यक्रम को तय समय सीमा के अन्दर पूरा किया जाए। साथ ही बेहतर क्वालिटी के वैक्सीन एवं अन्य कृमिनाशक दवाओं वितरण किया जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि दवाओं की गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो संबंधित संस्था के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अवस्थापना संबंधी कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता का पूरा ध्यान रखा जाए। पशुधन मंत्री ने सोमवार को विधानसभा स्थिति अपने कार्यालय में विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान श्री सिंह ने गोशालाओं और स्वयं सहायता समूहों द्वारा गौ उत्पादों से निर्मित गो-पेंट, गौ-कास्ट, वर्मी कम्पोस्ट आदि को प्रोत्साहित किया जाए और उनसे संबंधित जागरूकता अभिया...