बोकारो, फरवरी 16 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। तय समय सीमा समाप्ति के एक बाद भी चरगी ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण अब तक पूरी नही हो पाई है। जिसके चलते इस गर्मी के मौसम में भी ग्रामीणों को पेयजल के लिए जूझना पड़ेगा। उक्त बातें ग्रामीणों ने कही। प्रखंड के चरगी, कोह और अरजुवा पंचायत के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति पर अभी संशय की स्थिति बनी हुई है जिसके चलते ग्रामीणों को गर्मी के दिनों में पानी के लिए पानी-पानी होना पड़ेगा। क्या है मामला: चरगी ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के तहत चरगी, कोह और अरजुवा पंचायत के छूटे हुए दर्जनों गांवों में पाइप लाइन के माध्यम से तेनुघाट जलाशय से पेयजलापूर्ति की जानी है लेकिन जिस गति के साथ संवेदक की ओर से कार्य किया जा रहा है, उससे ऐसा नहीं लगता है कि इस गर्मी में भी चरगी, कोह और अरजुवा पंचायत के छूटे गांवों म...