फतेहपुर, दिसम्बर 16 -- जाफरगंज। पीपा पुल का निर्माण का काम कच्छप गति से चलने के कारण दो जिले के लोगो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पुल का वैसे तो अक्टूबर माह में निर्माण करा दिया जाता था। लेकिन इस बार दो माह लेट होने के कारण बांदा सहित जिले के लोगो को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। वहीं स्टीमर से आवागमन करने के दौरान उन्हे घंटो इंतजार करना पड़ता है। खजुहा ब्लाक के यमुना तटवर्ती बारा घाट पर बांदा व फतेहपुर के लोगो को यमुना पार करने के लिए हर साल लोक निर्माण विभाग बांदा द्वारा पीपे का पुल बनाया जाता है। जिससे दोनो जिले के लोगो की राह आसान होती है लेकिन अक्टूबर में बनने वाले पीपा पुल का निर्माण दिसम्बर तक पूरा न होने के कारण दोनो जिले के लोगो को आवागमन में खासी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। आलम यह है कि यहां पर चलने वाले एकमात्र...