श्रावस्ती, जून 28 -- श्रावस्ती, संवाददाता। सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम व एसपी ने मल्हीपुर थाने में शिकायत सुनी। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि तय समय पर अगर शिकायतों का निस्तारण नहीं किया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मल्हीपुर में आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष रक्षाराम निवासी मियां गांव तहसील जमुनहा ने शिकायत की कि उसे तीन माह से राशन नहीं मिल रहा है। इस पर डीएम ने तत्काल संबंधित पूर्ति निरीक्षक को स्वयं फोन किया तथा मामले को तुरंत निस्तारित करने का निर्देश दिया। जिस पर फरियादी ने प्रसन्नता व्यक्त की। डीएन ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर त्वरित निस्तारण करें। भूमि विवादों से सम्बन्धित प्रकरणों का राजस्व एवं पुलिस की टीम मौके पर जाकर निस्...