पूर्णिया, जून 28 -- बायसी, एक संवाददाता। पूर्णिया प्रमंडल के चार जिलों में बायसी प्रखंड ने फाइनेंशियल रिस्पांसिबिलिटी सिस्टम (एफआरएस) लागू करने में पहला स्थान हासिल किया है। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उषा किरण ने शुक्रवार को बताया कि बायसी में कुल 17846 में लाभार्थी हैं। इनमें से 12972 लाभार्थियों का एफआरएस पूरा हो चुका है। यह कुल संख्या का 73 प्रतिशत है। सीडीपीओ ने बताया कि यह आंकड़ा प्रमंडल के अन्य प्रखंडों से काफी अधिक है जिसके कारण प्रमंडल में बायसी अव्वल हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश पर उन्हीं लाभार्थियों को पोषाहार दिया जा रहा है, जिनका एफआरएस हो चुका है। बायसी में इस बार भी पोषाहार वितरण केवल एफआरएस से जुड़े लाभार्थियों को किया गया। प्रमंडल में अव्वल आने पर सेविका एवं सहायका ने इसका श्रेय उषा किरण और प्रखंड समन्वयक मो....