रायबरेली, जून 16 -- रायबरेली संवाददाता। लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 25-26 में चयनित सड़कों के नवीनीकरण का कार्य समय बीतने के बाद भी पूरा नहीं किया जा सका है। लोक निर्माण विभाग के तीनों खंड द्वारा करीब साढ़े पांच सौ सड़कों का नवीनीकरण कराने के लिए टेंडर कराए गए थे। शासन ने सड़कों के नवीनीकरण के कार्य को हर हालत में 15 जून तक पूरा करना था। जानकारी के अनुसार अब तक 60 फीसदी सड़कों के नवीनीकरण के कार्य को पूरा किया गया है। मानसून का समय देख ठेकेदारों ने भी नवीनीकरण के कार्य को बंद कर दिया है। प्रांतीय खंड द्वारा 250 सड़कों का नवीनीकरण किया जाना है। इसके साथ में निर्माण खंड 1 के द्वारा भी 198 सड़कों के नवीनीकरण के कार्य को करना है। जबकि निर्माण खंड 2 के द्वारा 155 सड़कों का नवीनीकरण कराना है। कार्य शुरू होने के बाद बीच में हुई बारिश ने कार्य को रोक द...