पीलीभीत, नवम्बर 24 -- पीलीभीत/पूरनपुर। रविवार को जिले में एसआईआर का काम काज और गतिविधियों को देखने निकले जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथों को चेक किया। इस दौरान अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ऋषि मिश्रा समेत अन्य टीम उनके साथ रही। देशनगर, उपाधि महाविद्यालय, वल्लभनगर, आवास विकास समेत कई स्थानों पर पहुंचे डीईओ ने कहा कि समय पर डिजीटाइजेशन समेत अन्य कार्य हो। चेतावनी भर लहजे में कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। साथ ही मतदाताओं से संवाद कर अन्य जानकारियां भी दीं। इधर पूरनपुर में एसआईआर को लेकर लोनिवि के अधिशासी अभियंता ने पूरनपुर देहात के बूथ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान भाग संख्या में बदलाव की लोगों ने समस्या को रखा। इसपर बीएलओ को मतदाता सूची को देखकर भाग संख्या के आधार पर फार्म भरने के निर्देश दिए गए। मौजूदा समय में एसआईआर का काम चल रहा है। इसको लेक...