मऊ, जून 3 -- मधुबन। तहसील सभागार में सोमवार को उपजिलाधिकारी राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में कोटेदारों की बैठक हुई। एसडीएम ने कोटेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे सही समय से खाद्यान्न वितरण करें, जिससे कार्डधारकों को दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में मौके पर ही ट्रक से गल्ला भी पहुंचने लगा है। जनता के साथ किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। सही समय से राशन का वितरण करें। उन्होंने आगाह किया कि घटतौली न करें। राशन कार्ड धारकों को कोटेदार राशन वितरण के समय परेशान न करें। किसी प्रकार का घटतौली की शिकायत पाई जाती है तो संबंधित कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में आपूर्ति निरीक्षक विनोद कुमार अग्रहरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...