गोपालगंज, अप्रैल 10 -- दहेज में आठ लाख रुपए व बाइक मांगने का लगाया आरोप पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की कर रही है छानबीन हथुआ,एक संवाददाता। थाने के मिर्जापुर गांव में दहेज में बाइक एवं आठ लाख रुपए नगद नहीं देने पर वर पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया। मामले में वधू पक्ष ने चार पर गुरुवार को हथुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। माधोपुर थाना क्षेत्र के बेलसंड गांव के लड़की के पीड़ित भाई सनी कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें मिर्जापुर गांव के विकास कुमार,पिता अनिल खरवार,मां रेणु देवी तथा बहन जूली कुमारी पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि मई में शादी की तिथि निर्धारित की गयी थी। सीवान के बड़हरिया में मैरेज हॉल की बुकिंग भी 50 हजार एडवांस देकर करा ली गयी थी। शादी के पूर्व रिंग सेरेमनी में भी लाखों खर्च किया गया था। लेकिन, शादी की ति...