नई दिल्ली, अगस्त 9 -- आज के डिजिटल दौर में ऑफिस मीटिंग या बिजनेस डिस्कशन के लिए कहीं आने-जाने की जरूरत नहीं है। अब यूजर्स मोबाइल या कंप्यूटर से ही ऑनलाइन मीटिंग में जुड़ सकते हैं। इसी विकल्प को और बेहतर बनाने के लिए WhatsApp ने ग्रुप कॉल शेड्यूल करने का Event फीचर दिया है। नए फीचर से आप सीधे WhatsApp पर ही मीटिंग कॉल की डेट, टाइम और डिस्क्रिप्शन सेट कर सकते हैं, जिससे अलग-अलग ऐप्स का इस्तेमाल करने का झंझट खत्म हो जाता है। यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल एंड्रॉयड, iOS, वेब, मैक और विंडोज सभी प्लेटफॉर्म पर WhatsApp में कर सकते हैं। इसके साथ स्क्रीन शेयर करने का ऑप्शन भी मिल जाता है, जिससे कॉल के दौरान प्रेजेंटेशन या डॉक्यूमेंट्स आसानी से दिखाए जा सकते हैं। इवेंट क्रिएट करते समय आप मीटिंग का नाम, जगह और इसके खत्म होने का टाइम भी जोड़ सकते हैं, सा...