पीलीभीत, जून 26 -- पीलीभीत, संवाददाता। गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक बैठक लेकर अधिकारियों को पौधों की उपलब्धता, लक्ष्य, कंट्रोल रूम की स्थापना, नर्सरी में पौध उगान के लिए की जा रही कार्यवाही, माईक्रोप्लान की स्थिति, स्थल चिन्हिकरण, नर्सरी की स्थिति एवं संख्या, वृक्षारोपण सिंचाई कार्य आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिए। विशिष्ट वनों की स्थापना के लिए कार्ययोजना बनाते हुए कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाये जाने के लिए जनसहभागिता प्राप्त करने को सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों, सामाजिक संगठनों, उद्यमियों आदि को वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए प्रेरित किया जाए। वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए तन, मन, धन से सभी अपना योगदान दें। उन्होंने ...