लखनऊ, अप्रैल 24 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सरकार की ओर से तय किए गए लक्ष्यों के अनुरूप युवाओं को खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र का प्रशिक्षण दिलाएं। उ‌न्होंने आगरा, अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, कानपुर, झांसी, प्रयागराज ,वाराणसी, अयोध्या व गोरखपुर के राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्रो के प्रधानाचार्यों तथा मिर्जापुर, देवीपाटन, बस्ती, आजमगढ़, सहारनपुर व चित्रकूट धाम के खाद्य प्रसंस्करण अधिकारियों व फल संरक्षण अधिकारी लखनऊ से कहा है कि वे अपने संस्थानों में बकायदा प्रवेश प्रक्रिया अपना कर प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था करें। श्री मौर्य ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में खाद्य प्रसंस्करण में 150, बेकरी एवं कन्फेक्शनरी मे 150 और कुकरी( पाक-कला) म...