रांची, जून 23 -- खूंटी, प्रतिनिधि। उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को राजस्व संग्रहण, राजस्व विभाग एवं भू-अर्जन से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में खनन, उत्पाद, नगर पंचायत, मत्स्य, अवर निबंधक, श्रम, राजस्व समेत अन्य विभागों द्वारा किए गए राजस्व संग्रहण की मासिक प्रतिवेदन की विस्तृत समीक्षा की गई। संबंधित विभागों से उनके वार्षिक लक्ष्य एवं विगत माह के प्रदर्शन की जानकारी ली गई। बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी विभाग अपने निर्धारित वार्षिक राजस्व संग्रहण लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने की दिशा में ठोस प्रयास सुनिश्चित करें। राजस्व विभाग के अंतर्गत भू- लगान एवं सेस संग्रहण प्रतिवेदन की भी समीक्षा की गई। दाखिल-खारिज एवं जाति आवासीय प्रमाणपत्र से जुड़े मामलों की भी विशेष रूप से समीक्षा...