बोकारो, जून 27 -- बोकारो, प्रतिनिधि। उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में राजस्व संग्रहण व राजस्व विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा में दाखिल खारिज, राजस्व न्यायालय, पीएमजी पोर्टल पर संधारित परियोजनाएं, जन आवेदन, दाखिल खारिज अपील, लंबित भू-हस्तांतरण के मामले, खनन सहित अन्य विभागों द्वारा किए गए राजस्व संग्रहण की मासिक प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने संबंधित विभागों से उनके वार्षिक लक्ष्य एवं विगत माह के प्रदर्शन की जानकारी ली गई। सभी विभाग अपने लक्ष्य निर्धारित वार्षिक राजस्व संग्रहण लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने की दिशा में प्रयास करें। सभी राजस्व पदाधिकारी को विभाग से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। मौके पर अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी सह...