मुरादाबाद, जून 18 -- बुधवार को कोतवाली परिसर में मोहर्रम को लेकर ताजियेदारों और क्षेत्रीय ग्राम प्रधान व संभ्रांत व्यक्तियों की बैठक हुई। क्षेत्राधिकारी बिलारी अशोक कुमार ने कहा कि ताजियों की ऊंचाई चौड़ाई ज्यादा ना रखें। निर्धारित मार्गो से ही अपना ताजिया निकाले। जिस स्थान पर पहले से ताजिया रखा जाता है इस स्थान पर ताजिया रखें। एसडीएम ने कहा कि ताजिया जुलूस निकालने के दौरान आवागमन बाधित ना हो। शासन की गाइडलाइन बताई और कहां यदि कोई समस्या हो तो पहले ही बता दें। ताकि समय रहते ही उसका पहले ही समाधान किया जा सके। इस दौरान एसडीएम बिलारी विनय कुमार, सीओ अशोक कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक किरन पाल चौकी इंचार्ज अनिल कुमार, ताजियादार और क्षेत्रीय ग्राम प्रधान व संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...