चम्पावत, फरवरी 18 -- टनकपुर में खनन कारोबारियों ने क्रशर संचालक से तय धनराशि देने की मांग की है। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर 20 फरवरी से क्रशर पर वाहनों का जाम लगाकर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। टनकपुर की शारदा नदी में बीते 20 जनवरी से खनन निकासी शुरू हुई थी। खनन कारोबारियों और क्रशर संचालकों में रेट में सहमति नहीं बनने से पांच दिन तक खनन कारोबारियों ने धरना-प्रदर्शन किया था। जिसके बाद बीते एक फरवरी को कैंप कार्यालय में दोनों पक्षों की आपसी सहमति के बाद कुछ शर्तों के साथ खनन निकासी कार्य शुरू हुआ था। लेकिन एक बार फिर से खनन निकासी में खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। खनन कारोबारियों का आरोप है कि क्रशर संचालक अपने किए समझौते से मुकर गए हैं। शक्तिमान यूनियन के अध्यक्ष अमन ठाकुर और उपाध्यक्ष नसीब हुसैन ने बताया कि मांग पूरी नहीं होने ...