फतेहपुर, नवम्बर 30 -- फतेहपुर। बारा-गलौली घाट पर बनने वाले पीपा पुल के निर्माण में होने वाली लेट लतीफी के कारण दो जिले के लोगो को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तय समय पर पुल का निर्माण न होने के कारण जहां वाहन सवारों को लंबा चक्कर काटना पड़ रहा है वहीं पैदल व बाइक सवारों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। इसके बावजूद पुल के निर्माण में होने वाली लेटलतीफी के चलते परेशानियां कम नहीं हो रही हैं। यमुना की जलधारा में कमी आने के बाद निर्धारित 15 अक्टूबर के आसपास बारा-गलौली घाट पर पीपा के पुल का निर्माण कराया जाता रहा है। जिससे बांदा सहित दोआबा व कानपुर के लोगो का आवागमन करने की राह आसान होती है। लेकिन इस बार नवम्बर माह बीतने में महज एक दिन शेष रहने के बावजूद पीपा पुल का निर्माण न होने के कारण राहगीरों को आवागमन के लिए या तो चा...