प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 14 -- प्रतापगढ़। जूनियर बार एसोसिएशन (पुरातन) के एल्डर कमेटी की बैठक बुधवार को कचहरी परिसर में हुई। एल्डर कमेटी अध्यक्ष देवनारायण शुक्ल ने कहा कि एसोसिएशन की कार्यकारिणी के सदस्य 18 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी का चुनाव नियत तिथि 18 फरवरी को ही होगा। जूनियर बार एसोसिएशन का कार्यकाल 20 नवंबर 2025 को समाप्त हो चुका है। बताया कि एक वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सभी अधिकार एल्डर कमेटी के पास आ जाता है। तय तिथियों पर सभी कार्यक्रम होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...